Wednesday, July 13, 2016

घर में रखें इन बातों का ध्यान पूरे होंगे सभी रुके हुए काम

घर की सफाई में काम आने वाली चीजें जैसे झाड़ू , पोछा और डस्टबिन को अपने घर में किसी खुली जगह में न रखे. यह ऐसी जगह रखे जहां आपका ज्यादा ध्यान न जाता हो. यह आपकी सफलता में रुकावट पैदा करते है. 


खासकर झाड़ू को कभी भी अपने रसोई घर में और उसके पास न रखे क्योंकि यह आय और अन्न के लिए अच्छा नहीं माना जाता.

कभी भी बेडरूम के पलंग के सामने आईना न रखे, इससे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है अगर आपके पलंग के आगे कोई भी आईना लगा हुआ है तो उससे हटा दे या फिर अपने पलंग को इस तरह लगाएं कि आईने में से आपका पलंग न दिखाई दे.


नेगेटिव एनर्जी से बचने के लिए कभी भी बिना किसी उपयोग बाथरूम का दरवाजा खुला न रखें. और अपने बाथरूम को हमेशा साफ रखे. गंदा बाथरूम भी धन में होने वाली बृद्धि में रूकाबट  बनता है.


पैसों की कमी को दूर करने के लिए ध्यान रखें की कभी भी अपने घर की तिजोरी खाली न रखे. अपनी तिजोरी में एक चांदी का शिक्का रख दे, ताकि पैसे न होने पर भी तिजोरी पूरी तरह खाली न हो.


किसी को वश में करने वाले मंत्रों की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे : Vashikaran Mantra

4 comments: